logo

किसान कमेरे आगे बढ़,जीत ले अपना चंडीगढ़ !

आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) और जननायक जनता पार्टी के गठबंधन का आधिकारिक ऐलान आज दिल्ली में हुई प्रेस कांफ्रेंस कर दिया गया। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) हरियाणा की 20 सीटों और जननायक जनता पार्टी हरियाणा की 70 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं। किसान-कमेरों हितैषी वर्गों का साथ आना हरियाणा के बेहतर भविष्य के निर्माण की ओर एक मजबूत कदम साबित होगा।

11
3417 views