1 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*
*1 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में*सिंगाजी समाचार से हीरालाल गढ़वालनर्मदापुरम बनखेड़ी जिला पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के आदेश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत जिले भर में अवैध मादक पदार्थ एवं इसमें पर लिप्त अपराधियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी तरम्यतय में पिपरिया एसडीओपी मोहित यादव के दिशा निर्देशन में बनखेड़ी थाना निरीक्षक सुधाकर बारस्कर की टीम निरंतर सर्चिग अभियान एवं समय-समय पर चेकिंग अभियान चला कर इस कार्रवाई को सुचारू रूप से बनाए हुए हैं इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान दो युवक अभिषेक पिता हकैया कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी कपूरी तथा तीरथ पिता मनीराम कतिया उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम कपूरी संदिग्ध पाए जाने पर चैकिंग के दौरान इनकी गाड़ी रोकने का प्रयास किया परंतु इन्होंने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागना चाहा, तुरंत टीम ने पीछा किया दोनों को पकड़ तलाशी ली तलाशी के दौरान 1 किलो 900 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया उक्त जप्त गांजे की कीमत करीबन ₹80,000 बताई गई है दोनों आरोपियों के खिलाफ N D P S की धारा के अंतर्गत कार्रवाई की गई वहीं मौके से जप्त मोटरसाइकिल क्रमांक MP05 ZB7512 को भी जप्त कर पुलिस अभिरक्षा में ले लिया गया है थाना प्रभारी सुधाकर बारस्कर ने बताया कि उक्त कार्रवाई में उल्लेखनीय भूमिका बनखेड़ी के *उप निरीक्षक मनमोहन सिंह ठाकुर, वरिष्ठ आरक्षक संदीप चौधरी, आरक्षक अभिषेक पटेल, आकाश रघुवंशी,की रही*। वहीं सराहनीय भूमिका में प्रधान आरक्षक मनीराम पटेल संभाजी राव आरक्षक रमेश डुडवे आशीष गौरव रहे।