logo

*नूंह जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व | कान्हा के जन्म के समय गाई बधाइयां, बजाई थालियां, घर-घर में बच्चे बने राधा-कृष्ण*

नितिन वर्मा /नूंह :जन्माष्टमी के अवसर पर सोमवार को नूह शहर कृष्ण भक्ति में डूबा नजर आया। श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी के भजनों से यहां लोगों ने हर्षोल्लास के साथ भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ मनाया। यहां चारों तरफ जय कन्हैया लाल के उद्‌घोष गूंजते नजर आए। मंदिरों के बाहर नंद के आनंद भयो जय कन्नैया लाल कि ऐसे भजन चलाए गए।
शहर के मंदिरों में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया। शहर के मंदिरों की रंग बिरंगी लाड़ियों व फूल तथा विभिन्न प्रकार की लाइटों के माध्यम से सजाया गया। पर्व को लेकर लोगों में जमकर उत्साह देखा गया। यहां लोग भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में सराबोर नजर आए। जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर शहर के नन्हें मुने बच्चों ने अपने घरों में भगवान श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण किया। यहां के नल्हारेश्वर महादेव मंदिर, शनिदेव मंदिर, सिद्धेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, कैलाश मंदिर, गायत्री मंदिर और खाटू श्याम मंदिर में लगाई गई झांकियां सबसे सुंदर और लोगों के आकृषण का केंद्र रहीं। कैलाश मंदिर में वृंदावन के सुप्रसिद्ध श्याम सुंदर शास्त्री व उनकी मंडली के कलाकारों द्वारा श्री कृष्ण भगवान के सुंदर भजन गायन का आयोजन किया। जागरण में हर वर्ष की भाती शहर के छोटे-छोटे बाल बच्चे राधा कृष्ण का सुंदर स्वरूप धारण कर जागरण में सम्मिलित हुए ।बीजेपी के जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, एडवोकेट कीर्ति वर्मा, ऐडवोकेट अतुल मंगला, दीपक, योगेश बिंदल, गौरव, गौतम सोनी , श्री श्याम मित्र मंडल नूह के कार्यकर्ताओं ने बताया कि नूह में चारों तरफा जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही उत्साह और धार्मिक उमंग के साथ मनाया गया। कान्हा के जन्म के समय खुशीय में बधाइयां गाई गई और थाली बजाई गई। वहीं कई घरों में रामायण पाठ का भी आयोजन किया गया। तथा कृष्ण जन्म होने के बाद सभी भक्तों को चन्नामत, मक्खन, पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया।

*पुलिस प्रशासन का रहा पुख्ता प्रबंध*
शहर के सभी मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय सिटी चौकी इंचार्ज द्वारा भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था। इसके अलावा शहर के चौक चौराहा पर पुलिस के जवान राइडर और पीसीआर के माध्यम से परत लगाते रहे।

1
1433 views