logo

कृष्ण स्वरूप में नन्हे बच्चो का मनमोहक दृश्य ।।

सोशल मीडिया सहित व घर-घर चला बाल कृष्णा बनने की होड़ ।।

राजकुमार कुशवाहा ।

सांगोद- आज सोमवार श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर सभी घरों में नन्हें-मुन्ने बच्चो को बाल कृष्णा के रूप में सजाया गया व सोशल मीडिया सहित तस्वीरों व वीडियो को साझा किया, क्योकि ये उत्सव ही कुछ खास है, विशेषकर बच्चो के लिए , भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को देखकर बच्चे काफी आकर्षित होते है, बच्चो जन्म के बाद से ही भगवान श्री राम व श्री कृष्णा के जीवंत को अनुसरण करने के संस्कार दिए जाते है,भारत सहित अन्य देशों में कृष्ण भक्तों की संख्या है,
आज पूरा भारत सहित प्रत्येक परिवार वृदांवन व मथुरा में बदल गया ।
सुबह से ही बच्चो को कान्हा की वेशभूषा व श्रृंगार आदि करके बच्चो को घर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में जुड़ गए, विद्यालयों व अन्य सभी धार्मिक स्थानों पर पूजा -भजन संध्या का दौर चला , मटकी फोड़, रासलीला, माखनचोर आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ,सभी मंदिरों में श्री कृष्ण भगवान की झाकिया बनाई गई ।।पुरुषों व महिलाओं ,युवा हो बच्चे ,बुर्जुग व्यतियो ने व्रत रखा ।

62
5390 views