**लायंस क्लब परासिया चांदामेटा ने गोकुलधाम गौशाला में किया वृक्षारोपण**
परासिया, 22 अगस्त 2024: पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लायंस क्लब परासिया चांदामेटा ने गोकुलधाम गौशाला में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षों के साथ ट्रीगॉर्ड भी लगाए गए, जिससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन भीम मूंगिया ने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल पर्यावरण का संरक्षण होता है, बल्कि समाज को भी स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण मिलता है। उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरियाली युक्त वातावरण प्रदान करना है।कार्यक्रम में लायन अनिल जैन, लायन हरिशंकर साहू, लायन महेश गुप्ता, लायन हरीश पटेल, लायनेड वंदना जैन, श्रीमती पटेल और श्री राजेश तिवारी जैसे प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। गौशाला के अन्य सदस्य और स्टाफ भी इस अवसर पर मौजूद रहे और उन्होंने वृक्षारोपण के इस महत्वपूर्ण कार्य में भाग लिया।कार्यक्रम के अंत में गौशाला के सदस्यों और लायंस क्लब के सदस्यों ने मिलकर वृक्षारोपण की सफलता के लिए प्रतिबद्धता दिखाई और भविष्य में भी ऐसे प्रयास जारी रखने का संकल्प लिया। इस पहल के जरिए लायंस क्लब परासिया चांदामेटा ने एक बार फिर से समाज में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता फैलाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रकट किया है।