logo

मध्यप्रदेश की श्री कृष्ण गौशाला में पाई गई अनियमिताएं प्रशासन मौन

आज दिनांक 26.08.2024 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना मिली कि मध्यप्रदेश की श्री कृष्ण गौशाला जो कि खिलचीपुर जिला राजगढ़ में स्थित है उस समय गौशाला के हालात काफी बद से बद्तर नजर आये और सम्पूर्ण गोशाला में गंदगी का आलम नजर आ रहा है। और अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर सूचना मिली कि इस गोशाला में नियमित रूप से चार से पांच गोवंशो की मृत्यु भी होती रहती है। इस गोशाला में मध्यप्रदेश सरकार और खिलचीपुर राजगढ़ अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं। कृपया कर मध्यप्रदेश सरकार से अनुरोध है कि ऐसी कई गोशाला को सरकार द्वारा अनुदान राशि दी जाती है जहां पर नियमित रूप से गो सेवा ना होकर केवल और केवल अपने घर भरे जा रहे हैं ऐसी समस्त गो शालाओं का पंजीकरण निरस्त किया जाये। और जो भी संस्था जमीनी स्तर पर सच्ची सेवा कर रहे हैं उनको आगे बढ़ने का मौका दिया जाए।

46
7989 views