भाजपा_सदस्यता_अभियान मण्डल कार्यशाला राजवाड़े समाज भवन घुघरा में संंपपन्न हुआ। मण्डल -सोनहत ।।
25 अगस्त 2024 को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधायक माननीय रेणुका दीदी जी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आदरणीय कृष्ण बिहारी जायसवाल जी के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार। #भाजपा_सदस्यता_अभियान मण्डल कार्यशाला राजवाड़े समाज भवन घुघरा में संंपपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं विधानसभा प्रभारी भरतपुर सोनहत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष, सोनहत मंडल प्रभारी एवं सोनहत मंडल के सदस्यता अभियान के प्रभारी आदरणीय देवेंद्र तिवारी सर जी के गरिमामई उपस्थिति एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष आदरणीय ईश्वर राजवाड़े सर जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
जिसमे सभी सम्माननीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।