logo

लापरवाही पर इंस्पेक्टर जानी और सिवालखास चौकी प्रभारी निलंबित

, मेरठः लापरवाही व मनमानी करने वाले इंस्पेक्टरों के खिलाफ एसएसपी विपिन ताडा की कार्रवाई जारी है। उन्होंने रविवार को एसओ जानी प्रजन्त त्यागी व सिवाल खास चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया। जानी थाने की जिम्मेदारी लिसाड़ी गेट थाने के अतिरिक्त इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को सौंपी गई है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि तीन माह पूर्व एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था। इसकी वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित किया गया था। किशोरी के स्वजन के काफी चक्कर लगाने के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। इस मामले में कई बार कहने के बाद भी एसओ प्रजन्त त्यागी ने कार्रवाई नहीं की थी। आरोपित गिरफ्तार नहीं हो पाए थे। पीड़ित लगातार उनके सामने आकर

नाबालिग के साथ दुष्कर्म व वीडियो प्रसारित करने के मामले में कार्रवाई नहीं करना पड़ा भारी

• मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर लूट के मामले में लापरवाही पर नपे सिवालखास चौकी प्रभारी

शिकायत कर रहा था। कहने के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। इस लापरवाही पर एसओ को निलंबित किया गया है। सिवाल खास चौकी प्रभारी विजय कुमार चौहान कुराली में पुजारी को बंधक बनाकर लूट का राजफाश नहीं कर पाए। इस लापरवाही पर उन्हें निलंबित किया गया। किशोरी दुष्कर्म प्रकरण में भी उनकी भूमिका सही नहीं मानी गई। एसएसपी ने बताया कि इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह को जानी थाना प्रभारी बनाया गया है।

4
2534 views