logo

शाहजहांपुर शहर के लाल इमली चौराहा पर चिकेन - मटन की मार्केट मुसीबत बन गई है

शाहजहांपुर शहर के लाल इमली चौराहा पर चिकेन - मटन की मार्केट मुसीबत बन गई है। शाम होते ही रोड तो जाम होता ही है, वहाँ से गुजरते वक़्त रोड पर ही खुले में चल रही चिकन रसोई से राहगीरों की आंखों में मसाला भी चला जाता है। कोई तो नियम होना चाहिए। खाद्य विभाग के अधिकारियों के पास जांच के लिए वक़्त ही नही है।

116
15663 views