संत घनश्याम दास ठाकुरजी महाराज का 89 वां त्रिदिवसीय जन्म महोत्सव 28 अगस्त से
संत घनश्याम दास ठाकुरजी महाराज का 89 वां त्रिदिवसीय जन्म महोत्सव 28 अगस्त से
वृन्दावन।मदनमोहन घेरा स्थित श्रीराधा केलि कुंज (निकट श्री सनातन गोस्वामी समाधि मंदिर) में पूज्य संत घनश्याम दास ठाकुरजी महाराज का 89 वां त्रिदिवसीय जन्म महोत्सव दिनांक 28 से 30 अगस्त 2024 पर्यन्त अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ आयोजित किया गया है।
जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि महोत्सव के अंतर्गत श्रीगोरीलाल कुंज के अध्यक्ष श्रीमहंत किशोर दास देवजू महाराज नित्य प्रति पूर्वाह्न 9:30 से मध्याह्न 12 बजे तक "रास-रस चर्चा" पर प्रवचन करेंगे।इसके अलावा अपराह्न 04 से सायं 07 बजे तक निकुंज लीला का अत्यंत नयनाभिराम व चित्ताकर्षक मंचन किया जायेगा।
29 अगस्त को प्रात: 08:30 बजे से 09:30 बजे तक पूज्य संत घनश्याम ठाकुरजी महाराज की समाधि का वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य पूजन एवं माल्यार्पण किया जायेगा।
30 अगस्त को पुरानी कालीदह रोड़ स्थित श्रीराधा माधव मन्दिर परिसर में संत, ब्रजवासी, वैष्णव सेवा एवं वृहद भंडारे के साथ महोत्सव का समापन होगा।
रासाचार्य स्वामी कुंज बिहारी शर्मा ने सभी सभी भक्तों व श्रद्धालुओं से इस महोत्सव में उपस्थित रहने का आग्रह किया है।