logo

श्री राम मंदिर में चांदी के पात्र भेंट किए

धरगांव, जन्माष्टमी के पावन पर्व पर श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति द्वारा श्री राम मंदिर को चांदी के पात्र भेंट किए । इस ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरुवात हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना से की गई । पूजा विधि विधान से पंडित भास्कर तिवारी और पंडित राहुल शुक्ला द्वारा करवाई गई। पूजा के बाद ढोल तासे और जय जय सियाराम की गूंज से चल समारोह राम मंदिर पहुंचा , चल समारोह का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया । चल समारोह में भक्त पात्र को सिर पर रख कर राम मंदिर पहुंचे । श्री हनुमान मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष धनराज जैन ने बताया की चांदी की थाली , कटोरी , चम्मच , कलश और क्षत्र श्री राम मंदिर को भेंट स्वरूप दिया गया । श्री राम मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सबल सिंह पटेल और सचिव पिंटू मंडलोई द्वारा भव्य स्वागत श्री राम मंदिर में किया गया । श्री राम मंदिर में पूजा आरती कर चांदी के पात्र भेंट किया गया।

50
8787 views