
फेफना रेलवे स्टेशन परिसर में क्षेत्रीय संघर्ष समिति का धरना 26वें दिन भी जारी रहा।
बलिया (उत्तर प्रदेश)। फेफना रेलवे स्टेशन परिसर में तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के तत्वाधान में एक अगस्त से चल रहा धरना सोमवार को 26वें और क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी रहा।
क्रमिक अनशन के सातवें दिन अजय गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, रमेश प्रजापति, जितेंद्र यादव, सोनू गुप्ता अनशन पर बैठे।
वहीं, रविवार को देर शाम धरना स्थल पर पहुंचे पूर्वमंत्री उपेंद्र तिवारी ने संघर्ष समिति के मांगों को जायज बताते हुए अपना और अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने धरना स्थल पर ही फोन के माध्यम से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी से बात कर संघर्ष समिति के मांगों को लेकर हुई प्रगति के संबंध में बात किया।
धरना सभा को सम्बोधित करते हुए उपेंद्र तिवारी ने कहा कि संघर्ष समिति की एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव सहित सभी मांग जायज और जनहित की है, टिकट खिड़की बाहर करने सहित कुछ मांगे डीआरएम स्तर की है जिसे मैं बहुत जल्द हल कराने का प्रयास करूंगा।
श्री तिवारी ने कहा कि मैं जल्द ही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की वार्ता कराऊंगा।
मैं चाहूंगा कि एक जंक्शन रेलवे स्टेशन पर जो भी सुविधा होती है, वह सारी सुविधाएं फेफना को मिले।
इस अवसर पर जनार्दन सिंह, शिवाजी, तेज नारायन, संतोष सिंह, राजेश गुप्ता, आत्मा गिरी बबलू, भारत राम, राजेंद्र प्रधान, सतीश उपाध्याय, अभिषेक सिंह, हरेंद्र यादव, छोटेलाल चौधरी, हसन जावेद, हरिशंकर कनौजिया, अवध नारायण, समर बहादुर, राजू चौरसिया, विनोद गुप्ता आदि उपस्थित थे।