logo

नालंदा में 6 कुख्यात अपराधी हुए गिरफ्तार:वारदात की साजिश रच रहे थे, बदमाशों के पास से हथियार और 54 हजार रुपए बरामद​​​​​​​ नालंदा18 मिनट पहले

नालंदा में 6 कुख्यात अपराधी हुए गिरफ्तार:वारदात की साजिश रच रहे थे, बदमाशों के पास से हथियार और 54 हजार रुपए बरामद​​​​​​​
नालंदा18 मिनट पहले

जानकारी देते हिलसा डीएसपी
जानकारी देते हिलसा डीएसपी
नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 6 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से हथियार और नगदी बरामद हुए हैं। कार्रवाई स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान में की गई।


हिलसा डीएसपी सुमीत कुमार ने बताया कि STF ने हिलसा थाना प्रभारी को सूचना दी कि हरिबिगहा मोड़ के पास कुछ अपराधी बड़ी वारदात की साजिश रच रहे थे। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हिलसा और करायपरसुराय थाना की टीम ने छापेमारी की।

इस दौरान चार अपराधियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीन अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 देसी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल सेट और 2 बाइक बरामद की गई है।

पांच लाख से अधिक की हुई थी लूट

पुलिस ने फरार अपराधियों की तलाश में छापेमारी की, जिसमें दो और को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक देसी कट्टा, 2 मिसफायर गोली और 54,870 रुपए नगद बरामद किए गए।

दरअसल 19 अगस्त को हिलसा थाना क्षेत्र के लोहंडा के पास एक पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 5,11,300 रुपए की लूट हुई थी। गिरफ्तार अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस ने इस मामले में 2,30,000 रुपए नकद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार अपराधियों में बैजू कुमार, सुरज कुमार, सुजय कुमार, शत्रुघ्न कुमार, रिंगटोन कुमार उर्फ शैलेश कुमार और बिट्टू कुमार शामिल हैं। इनमें से बैजू कुमार के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास से संबंधित आधा दर्जन मामले दर्ज हैं।

14
8434 views