logo

शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के लिए कोरपरेट जगत से इमामी और टेक महिंद्रा फाउंडेशन की स्मार्ट सुकन्या प्रोजेक्ट लुआंच किया।

Kolkata: राज नाथानी की खास रिपोर्ट, कॉरपोरेट जगत की दो नामचीन कंपनी ने मिलकर किया एक खास पहल इमामी और टेक महिंद्रा फाउंडेशन की और से युवाओं और महिलाओं के लिए कदम बढ़ाया, पश्चिम बंगाल मै मौजूदा हालात को नजर रखते हुए, शिक्षा, स्वस्थ, रोजगार, और विकलांग की सेवा हेतु ४८ A, मुक्ताराम बाबू स्ट्रीट, लंच हुआ " स्मार्ट सुकन्या" प्रोजेक्ट, इस अवसर पर टेक महिंद्रा फाउंडेशन के श्री चेतन कपूर, इमामी के निदेशक श्री सुशील गोएंका ने दीप प्रजुलित कर हर एक जरूरतमंद के लिए कदम बढ़ाया, इस मौके पर उपस्थित श्री यशवंत सिंह ने एक प्रेस रिलीज देकर हमारे संवादाता को जानकारी दी की हर हाल मै बेरोजगार को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी फाउंडेशन तात्पर्य है, स्वस्थ , शिक्षा, रोजगार , विकलांगो, और खाना सबके लिए कोई भी भूखा ना सोए यह भीरा कॉरपोरेट सेक्टर की और से बहुत ही सुंदर पहल हुई है, हजारों की संख्या मै महिलाएं और युवाओं को इसका लाभ मिल रहा है, सबसे खास बात है की विकलांगो को अब दर दर बथकना नही पड़ेगा। इस मौके पर बहुत सारे बच्चों और महिलाओं, युवाओं को स्मार्ट सुकन्या का सहयोग मिल गया है। कोलकाता की यह जानी मानी कंपनी पिछले कई वर्षो से समाज के प्रति जागरूक है, और सेवा के लिए अग्रेणी भी रहती है। स्थानीय लोगों ने खूब सरेहनिए कदम बताया और लोग बड़ चढ़कर सेवा सामूहिक रूप मे चलने का भरोसा जताया। लोगो ने श्री चेतन कपूर और श्री सुशील कुमार गोइंका जी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

42
9250 views