logo

सभी ग्रामीण गांव ढाकनी, चुकनी, अल्हेड समस्त मनासा तहसील के किसान की एक ही हे मांग सोयाबीन फसल का 6000 से 7000 हो दाम ।

बीते कुछ दिनों से हमने पाया है ।कुछ किसान ने अपनी फसल को बोने के बाद भी सोयाबीन को हाकायी कर नस्ट कर दूसरी फसल बोना चालू कर दी है। पर ऐसे में क्या करे किसना जहा देखा जाए तो किसान का कहना है कि सभी खर्च को लिखा जाए तो सोयाबीन की फसल में हकायी करपायी दवाई मजदूर सब का खर्च निकलने के बाद किसान के हात कुछ नही लगता इस को लेकर सभी किसान भाई ने आवाज उठाई है और सरकार से अनुरोध किया हे ।की सोयाबीन की प्रती कुंटल 6000 से 7000 की जाए ताकि सभी किसान अपना खर्च निकलने के बाद भी किसान को कुछ मुनाफा मिल सके।

103
1011 views