logo

बड़ी खबर!!! चर्चित हत्या कांड विभव राय का आरोपी 4 गिरफतार वर्तमान मुखिया पर आरोप

बड़ी खबर बगहा से है जहां जेडीयू के भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्या मामले का पुलिस ने उद्वेदन कर दिया है। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है। खैरवा पंचायत के मुखिया मंटू सिंह एवं विभव राय में राजनीति वर्चस्व को लेकर आपसी रंजिश थी। हाल के दिनों में पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर लड़ाई थी। इस वर्चस्व को लेकर मंटू राय ने अपने रिश्तेदार विकास सिंह से मिलकर पांच लाख रुपया में सुपारी दी थी। जिसके बाद विकास सिंह ने रवि प्रकाश नवका टोला पड़रौना, विजय यादव उर्फ टाइगर रविन्द्र नगर धुस कुशीनगर से मिल कर हत्या की साजिश रची। घटना से पहले दो लाख रुपया का भुगतान भी हुआ था और घटना के बाद दो लाख रुपये विकास सिंह के द्वारा किया गया था । शेष एक लाख रुपया के भुगतान को लेकर विकास सिंह उर्फ टाइगर यूपी की देवीपुर पहुंचा था। जहां उक्त दोनों लोग भी आए हुए थे। पुलिस को सूचना मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जिसमें पुलिस ने रवि प्रकाश नवका टोला पडरौना,विजय प्रकाश उर्फ टाइगर रविंद्र नगरधुश कुशीनगर विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह रामकोला कुशीनगर,नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह खैरवा टोला थाना भितहा निवासी को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी, बगहा

!!Team Aima media Association!!!
By-Golu Sharma (Sudarshan news)
Mobile number. 9507825636

16
4037 views