logo

डीएम ने विद्यालयों में दो माह तक शुल्क जमा करने से छूट देने का दिया निर्देश


मिर्जापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेशानुसार  कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के उद्देश्य से 14 अप्रैल 2020 तक संपूर्ण भारत मे लॉकडाउन है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने जनपद के सभी उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद,  सीबीएसई व आइसीएसई  विद्यालयों के संचालकों को को तीन माह की फीस न जमा कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी श्री पटेल ने कहा है कि, ‘उक्त लॉकडाउन के कारण छात्र-छात्राओं के अभिभावकों व उनके परिजनों के सामने उनका रोजगार प्रभावित होने के कारण गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा। ऐसी स्थिति में  विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की अप्रैल, मई तथाजून की फीस न जमा करने पर किसी का नाम न काटा जाए।’ 

उन्होंने कहा है किक, ‘यदि आदेश के बावजूद किसी स्कूल में पफीस जमा न होने के कारण विद्यालय में छात्र-छात्राओं के नाम काटे जाने की शिकायत मिलती है तो ऐसे स्कूलों के खिलापफ कडी कार्रवाई की जाएगी।’
 

151
21947 views