logo

वंशावली बनाने में हो रही है काफी परेशानी , बिहार के जनता हैं तरहीमॉम पंच सरपंच संघ समस्तीपुर जिला महासचिव सह प्रदेश सचिव रणवीर कुमार पंचायत सचिव को वंशावली से हटाने की मांग की

🙏 माननीय भारत सरकार प्रधानमंत्री महोदय बिहार सरकार एवं पंचायती राज मंत्री महोदय 🙏 माननीय सांसद महोदय 🙏 महोदय बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है की मैं रणबीर कुमार सरपंच ग्राम कचहरी दुधपुरा हसनपुर विधान सभा का रहने वाला हूं महोदय आज पंच सरपंच के साथ बहुत दुख के साथ कहना पड़ता है की सौतेला व्यवहार किया जा रहा है महोदय बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है महोदय आम जनता बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है महोदय पहले तो वंशावली बनाने में विशेष परेशानी नहीं थी अभी महोदय एक वंशावली बनाने के लिए आम जनता को कम से कम₹5000 खर्च हो रहे हैं कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए वंशावली की जरूरत होती है गरीब विद्यार्थी के माता-पिता उतना खर्च वहन नहीं कर पाते हैं इसलिए महोदय
अभी हर पंचायत में जमीन सर्वे का काम चल रहा है हर एक पंचायत वासी को वंशावली की जरूरत है आप लोगों ने वंशावली में पंचायत सचिव को इंवॉल्व कर दिए हैं पंचायत सचिव पंचायत में मिलते नहीं है अगर मिलते हैं तो उनको मुखिया जी के काम से फुर्सत ही कहां है इस वजह से सरपंच एवं आम जनता के साथ बार-बार कई प्रकार का बात विवाद हो जाता है इससे पहले जो भी सरपंच साहब थे उन्होंने जनता को हाथों हाथ वंशावली निर्गत करते थे जो हम लोग अभी जनता का सेवा नहीं कर पा रहे हैं
मैं सरपंच रणवीर कुमार सरपंच संघ समस्तीपुर जिला महासचिव सह बिहार प्रदेश सचिव आपसे पूछना चाहता हूं की महोदय क्यों पंच सरपंच के साथ आप लोग सौतेला व्यवहार कर रहे हैं क्यों नहीं पंच सरपंच का अधिकार मील रहा है महोदय
इसलिए तमाम बिहार के मंत्रीगण विधायक महोदय एवं इस संबंध जितने भी बिहार सरकार के पदाधिकारी गण है उन सभी से विर्नतापूर्वक कहना चाहता हूं कि आप सभी व्यक्ति जनता के बीच नहीं रहते हैं आपको क्या पता पंच सरपंच के साथ क्या-क्या स्थिति से झेलना पड़ता है महोदय एक तो 24 घंटा जनता के बीच में सेवा देना परता है बिहार सरकार के कोई ऐसा जनप्रतिनिधि नहीं है जो पंच सरपंच की तरह जनता के बीच में रह सके महोदय आप सभी से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त सभी बातों पर ध्यान आकर्षित करते हुए इस समस्या का निदान हेतु कोई उपाय किया जाए जिससे कि आम जनता को परेशानियों से मुक्ति महोदय एक बात और कहना चाहता हूं कि प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से चुनाव किया जाता है हम लोग प्रत्यक्ष रूप से चुनाव लड़कर जनता का सेवा करते हैं फिर भी भारत सरकार बिहार सरकार हम लोगों के साथ सौतेला व्यवहार करते हैं अप्रत्यक्ष रूप से जो चुनाव लड़ते हैं उन्हें बड़ी-बड़ी कुर्सियां मिलती है और उन्हें सरकार की तरफ से सारी सुविधा मिलती है इन सभी बातों को मद्दे नजर रखते हुए अभिलंब पंचायत सचिव को ग्राम कचहरी के कार्य से जैसे वंशावली से निष्कासित किया जाए
🙏रणवीर कुमार सरपंच सह जिला महासचिव सह
सरपंच संघ बिहार प्रदेश सचिव 🙏
8709992463

11
2694 views