logo

हीरा छोड़ कचरे का कारोबार करो", हाइड्रोजन फ्यूल को लेकर नितिन गडकरी का प्लान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने लोगों को सलाह देते हैं कि वे डायमंड की जगह कचरे का काम करें। कचरे के आगे डायमंड कुछ नहीं है। कचरे को अलग-अलग करने पर उसमें से प्लास्टिक, ग्लास, अल्युमिनियम जैसी चीजें निकलेंगी और वे सभी रिसाइकल होंगी। कचरे से हाइड्रोजन तैयार होगा, जिससे गाड़ियां सड़कों पर दौड़ेंगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अक्सर अपनी सभाओं में लोगों से यह कहते हैं कि वह जल्द ही सड़कों पर कारों को ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूल से दौड़ाएंगे। वह भारत में ग्रीन हाइड्रोजन (Green Hydrogen) के उपयोग को बढ़ाने की योजना पर हमेशा जोर देते हैं। ऐसे में लोगों के लिए उनका एक ही सलाह है। वह कहते हैं कि डायमंड की जगह कचरे का काम करो।

16
2486 views