logo

प्रयागराज में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में वक्ता के रूप में शामिल हुए मंजीत आनन्द साहू

प्रयागराज में आयोजित संविधान सम्मान सम्मेलन में वक्ता के रूप में शामिल हुए मंजीत आनन्द साहू
----------------------------------------
हिलसा (नालंदा )।बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष मंजीत आनन्द साहू जो अखिल भारतीय अतिपिछड़ा संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक और राष्ट्रीय वैश्य महसभा के प्रदेश युवाध्यक्ष हैं । प्रयागराज में आयोजित सम्मान सम्मेलन में शामिल हुए सम्मेलन में शिक्षा एवं रोजगार विषय पर एक पैनल में स्पीकर के तौर पर उन्होंने हिस्सा लिया । श्री साहू ने कहा की वर्तमान केंद्र सरकार कमजोर वर्ग एवं युवाओं के रोजगार और शिक्षा के प्रति बेहद उदासीन है। स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा किसी के सुधार की ओर इस सरकार का ध्यान नहीं है। शिक्षा और रोजगार के बिना कोई भी व्यक्ति, परिवार, समाज, प्रदेश अथवा देश प्रगति नहीं कर सकता । खास तौर से वंचित समुदाय के लोगों को नर्सरी से लेकर मुफ्त उच्च शिक्षा की आवश्यकता है । कमजोर वर्ग के लिए आवासीय अंग्रेजी माध्यम के स्कूल कॉलेज खोलने होंगे । बिहार में हुए जातिगत सर्वे के बाद तस्वीर सांमने आई की दलित पिछड़े, अतिपिछड़ें वर्ग के हालात बेहद खराब हैं। उनकी शिक्षा और रोजगार की स्थिति बेहद दयनीय है। सरकार आरक्षण के नाम पर केवल बयानबाजी में लगी रहती है। ऑक्सफेम की रिपोर्ट कहती है की बीते 10 वर्षो में बेरोजगारी और महंगाई की बेतहाशा वृद्धि के कारण वंचित समुदाय की हालत और खराब हो गई है। लोगों के जीवन स्तर में सुधार होने के वजाय ख़राब स्थिति की ओर जाना चिंताजनक है।

उल्लेखनीय है की मंजीत आनन्द साहू कांग्रेस पार्टी के साथ साथ सामाजिक न्याय आंदोलन के विभिन्न संगठनों से जुड़े होने के कारण इस सम्मेलन में शामिल हुए ।

इस दैरान उनकी राहुल गांधी से भी मुलाकात हुई । इस समारोह में राहुल गांधी मुझी वक्ता के तौर पर शामिल हुए थे । उन्होंने कमजोर वर्ग कज समस्याओं पर विस्तार से चर्चा किया और कहा की देश मे जातिगत जनगणना के बिना वंचितों को आगे बढ़ाने के रास्ते नहीं बनाये जा सकते ।

14
4020 views