logo

एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष यदुवंशी प्रशासन सहित वार्ता के लिए पहुंचे,चौथे दौर की वार्ता विफल

आज दिनांक 25 अगस्त को टोल प्लाजा 12 एम डी पर चल रहा धरने के पांचवें दिन धरने की चौथे दौर की वार्ता एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर पीयूष यदुवंशी व प्रशासनिक अधिकारी अजीत गोदारा उपखंड अधिकारी अनूपगढ़, तहसीलदार अनूपगढ़ सतीश राव, डीवाईएसपी अमरजीत चावला,थाना अधिकारी घड़साना कलावती चौधरी व थाना अधिकारी रावला बलवन्त राम के साथ हुई, वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा से विधायक शिमला नायक, कृषि उपज मंडी पुर्व चैयरमेन सत्यप्रकाश सिहाग, किसान नेता राजू जाट,जीकेएस जिला महासचिव वीरदीप सिंह, भारतीय किसान यूनियन कोषाध्यक्ष नरेंद्र मान, व्यापार मंडल पुर्व अध्यक्ष मंगत अग्रवाल,टैक्सी यूनियन प्रधान जसकरण सिंह, आखिल भारतीय किसान सभा के सुनील गोदारा, ट्रक यूनियन अध्यक्ष अनूपगढ़ हंसराज जी,जीप यूनियन अध्यक्ष अनूपगढ़ सत्तु नायक, वरिष्ठ व्यापारी अशोक बंसल, कांग्रेस नेता हरसुख चौधरी,हेतराम सिगाठिया, हरविंदर सन्धू, कौर सिंह,मेजर सिंह, सुरेन्द्र कम्बोज,रुछा सिंह, तरसेम सिंह, रोहिताश पंवार, अशोक नायक, जगदीश नायक, सुखविंदर सिंह निक्कू, इकबाल ढिल्लों, राकेश महला,राजू बिश्नोई,गुरपेज सिंह,इन्दाज ज्याणी,पीर अमीन शाह, गुरमीत सिंह सहित किसान मजदूर व्यापारी उपस्थित रहे। चौथे दौर की वार्ता विफल रही। वार्ता के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की मिटीग हुई। जिसमें धरने के लिए अलग-अलग गांवों को जिम्मेदारी दी गई। मंगलवार से बीना टेंडर के चल रहे भोमपुरा रायसिंहनगर टोल नाके को भी फ्री करवाया जाएगा व धरना लगया जाएगा। मंगलवार को 12 बजे संयुक्त किसान मोर्चा व तमाम यूनियन,संगठनों की मिटीग की जाए। और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।* चंचल अग्रवाल

0
2236 views