logo

“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा कुल 42 ग्राम स्मैक के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी /जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 25.08.2024 को उ0नि0 सुरेश कुमार दीक्षित थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त 1.मंशूर पुत्र मो0 रउफ निवासी ग्राम पूरे सुबेदार मजरे बहुआ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष 2. मो0 नफीस पुत्र कमरुज्जमा निवासी तौकीरगंज मजरे बहुआ थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष को ग्राम रमई पीढ़ी रोड नहर पुलिया के पास से समय करीब 08.20 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त मंशूर अहमद के कब्जे से कुल 20 ग्राम स्मैक बरामद हुई व अभियुक्त मो0 नफीस के कब्जे से कुल 22 ग्राम स्मैक बरामद हुई । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

17
8784 views