logo

Gorakhpur News : बलिया में सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी, साॅल्वर भागा- एक अभ्यर्थी हिरासत में

बलिया में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान एक साल्वर परीक्षा केंद्र से भाग गया। बांसगांव में अंगूठा न मिलने पर यह घटना हुई। वहीं राजघाट में चेहरा न मिलने पर बलिया जिले के एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया है। परीक्षा में करीब 20 प्रतिशत अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अंगूठा न मिलने पर इसकी जानकारी उसे कक्ष निरीक्षक को देनी थी लेकिन बिना बताए ही कार्यालय में आ गया

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। सिपाही भर्ती परीक्षा में पहले दिन करीब 20 फीसद (9800 के आसपास) अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। बांसगांव में अंगूठा मैच न करने पर एक साल्वर परीक्षा केंद्र से फरार हो गया। राजघाट में चेहरा न मिलने पर परीक्षा देने के बाद बलिया जिले के रहने वाले युवक को हिरासत में लिया गया है।

दो पाली में होने वाली परीक्षा की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सुबह आठ बजे से ही पुलिस परीक्षा केंद्र के बाहर मुस्तैद हो गई। एडीजी डा. केएस प्रताप कुमार के साथ ही डीआइजी आनंद कुलकर्णी, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई दिन भर परीक्षा केंद्र का दौरा करने के साथ ही व्यवस्था की जानकारी लेते रहे।

कंट्रोल रूम से भी निगरानी की जा रही थी। जिले में 55 केंद्रों पर हो रही परीक्षा में पहले दिन 49000 महिला व पुरुष अभ्यर्थियों को परीक्षा देना था।दोनों पाली में हुई परीक्षा में करीब 80 फीसद अभ्यर्थी ही पहुंचे। सुरक्षा जांच के लिए सभी केंद्र पर दो घंटे पहले ही जमावड़ा लग गया था। गेट पर प्रवेश पत्र व दस्तावेज की जांच के बाद बायोमीट्रिक कराकर अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। सभी परीक्षा केंद्र पर कंट्रोल रूम बनाया गया था जहां से कक्ष में बैठे अभ्यर्थियों के साथ ही निरीक्षक की निगरानी की जा रही थी।


पहली पाली में बांसगांव कस्बे में स्थित परीक्षा केंद्र पंडित जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज में रत्नेश नाम के अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहे युवक का अंगूठा मैच नहीं कर रहा था। बायोमीट्रिक करने वाले कर्मचारी के जानकारी देने पर परीक्षा कक्ष में बैठा साल्वर चहारदीवारी फांदकर फरार हो गया। दूसरी पाली में राजघाट के अलहदादपुर स्थित तुलसीदास इंटर कालेज में परीक्षा देने आया बलिया जिले के पकड़ी क्षेत्र स्थित मजुही गांव के सत्यनारायण यादव को हिरासत में लिया गया। जांच में उसका चेहरा आधार कार्ड वाले फोटो से नहीं मिल रहा था।

परीक्षा छूटने के बाद रेलवे स्टेशन व बस अड्डा पर अभ्यर्थियों का जमावड़ा लगा रहा। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि शनिवार को भी दो पाली में 55 केंद्रों पर सिपाही भर्ती की परीक्षा होगी।


बायोमीट्रिक कराने वाला कर्मचारी हिरासत में
बांसगांव के जवाहर लाल नेहरू इंटर कालेज में सिपाही भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों की बायोमीट्रिक कराने वाले गगहा के आकाश को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आरोप है कि उसकी लापरवाही की वजह से परीक्षा कक्ष से साल्वर फरार हो गया। अंगूठा न मिलने पर इसकी जानकारी उसे कक्ष निरीक्षक को देनी थी लेकिन बिना बताए ही कार्यालय में आ गया। उसके बाद शौचालय जाने के बहाने कमरे से निकला साल्वर फरार हो गया। हिरासत में लिए गए आकाश से पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

0
0 views