logo

मोबाइल विक्रेताओं ने खेल क्रिकेट मैच, चाइनीज मोबाइल कंपनी विवो द्वारा रिटेलर प्रीमियर लीग का आगाज

आगरा। आज विवो आगरा के तत्वावधान में एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन बिचपुरी स्थित चाहर अकादमी के मैदान में सम्पन्न हुआ जिसमें आगरा के प्रमुख मोबाइल विक्रेता और विवो आगरा की टीम ने संयुक्त रूप से इस मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
साथ ही मैच के दौरान बेहद हर्षोल्लास का माहौल था मोबाइल विक्रेताओं ने बताया कि समय समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए जिससे व्यापार के साथ आपसी सामंजस्य की स्थापना हो सके और व्यापार के साथ खेल को भी प्राथमिकता देने की बात कही जिससे मानसिक और शारीरिक श्रम भी हो सके और ऊर्जा का समन्वय भी हो
इस दौरान विवो आगरा के जनरल मैनेजर श्री संजय पाठक जी ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया और विश्वास दिलाया कि विवो के माध्यम से इस तरह के सामूहिक आयोजन समय पर होते रहेंगे।

17
4766 views