logo

एक युवक से कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की हालत गंभीर , एसपी ऑफिस पहुंचे लोग बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर, हिंदू महासभा के लोगों ने रैली निकाली,धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किए पार्षद और रहवासियों ने जताया आक्रोश*

*एक युवक से कुछ लोगों ने जमकर मारपीट की हालत गंभीर , एसपी ऑफिस पहुंचे लोग बदमाशों पर कार्रवाई की मांग को लेकर, हिंदू महासभा के लोगों ने रैली निकाली,धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी किए पार्षद और रहवासियों ने जताया आक्रोश*

सिंगाजी समाचार से हीरालाल गढ़वाल


नर्मदापुरम / शहर में एक युवक को गुरूवार रात 8/ 9 बजे की टाइम कुछ लोगों ने मारपीट किया उनके बीच मोटरसाइकिल निकालने को लेकर विवाद हुआ जिससे उसकी हालत गंभीर बताई गई है और उसे इलाज के लिए भोपाल भेजा गया । मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जुमेराती में निखिल अपने दोस्त किशन मांझी के साथ बैठा था। इसी दौरान वहां अल्फेज अली और निहाल अली अपने साथियों के साथ पहुंचे। इनका किसी बात को लेकर निखिल के साथ विवाद शुरू हो गया ।निखिल और किशन मांझी को 6 से 7 लोगों ने मिलकर जमकर पीटा जिससे किशन घमबीर रूप से घायल हो गया । सभी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी देकर वहा से भाग गए। यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इसके बाद निखिल ने अपने दोस्त को फोन किया। किशन को ज्यादा चोट आई है उसकी हालत ठीक नहीं है, इसलिए उसे भोपाल रेफर किया गया है ।‌ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

*आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस किया घेराव*

जुमेराती में हुई इस घटना को लेकर शनिवार को एसपी से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर अधिकारियों और एसपी ने आश्वासन दिया है कि हम संबंधित के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी | इसके साथ लोगों ने एसडीओपी को पत्र सौंप कर बाकी लोगों पर भी केस दर्ज करने की मांग की। इस दौरान विश्व हिंदू महासभा के लोग भी उपस्थित थे । रैली के रूप में धरना प्रदर्शन करते हुए लोग एसपी ऑफिस पहुंचे और आक्रोश जताकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जमकर नारेबाजी विरोध जताकर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने लोगों को आश्वासन दिया कि फुटेज देखे जा रहे हैं यदि कोई और इसमें शामिल हुआ तो उस पर भी केस दर्ज किया जाएगा।

17
3147 views