पैगंबर मोहम्मद पर रामगिरी महाराज के विवादित बयान, गिरफ्तारी की मांग को लेकर गोरेगांव में एफ.आई.आर दर्ज के लिए दिया ज्ञापन
23अगस्त को बाद नमाज़- ए-जुमा गोंदिया जिल्हे के गोरेगांव तहसील मे भारतीय मुस्लिम परिषद के विदर्भ अध्यक्ष मिर्ज़ा वहाद बेग के नेतृत्व में भारतीय मुस्लिम परिषद के तहत अहेले सुन्नत-वल-जमाअत गोरेगांव एंव रिजवीया मदरसा घोटी के जानिब से घोटी मस्जिद के इमाम जनाब,हाफीज़ व कारी-हजरत बिलाल साहाब के सरपरस्ती मे एंव गोरेगांव मस्जिद के इमाम जनाब- मौलाना जलाल कौसर साहाब की मौजुदगी मे समस्त मुस्लिम समाज द्वारा गोरेगांव के पोलिस थाना में थानेदार साहब को गिरफ्तारी की मांग को लेकरं एफ.आई. आर.दर्ज करने हेतु पत्र दिया गया!जिसमे महाराष्ट्र के सरला बेट के महंत रामगिरी महाराज उर्फ सुरेश रामकृष्ण राणे द्वारा 15अगस्त को नाशिक जिल्हे के सिन्नर तालुका के पांचाली गांव में प्रवचन के दरम्यान पुरी दुनीया मे सुख,शांती व अमन का पैगाम देनेवाले इस्लाम धर्म(मजहब) के सच्चे उद्धारक प्रेषित हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जीवन चरित्र पर उगंली उठाकर भद्दी टिप्पणी वा विवादित बयान देने वाले तथा मुस्लिम समाज की आस्था को ठेस पहुचानेवाले देश में, नफरत ,आराजकता फैलने वाले महाराष्ट्र के सरला बेट के महंत रामगिरी महाराज को लेकर मुस्लिम समाज आक्रोशीत एवं गुस्से मे है एफ.आई.आर.दर्ज होने के बावजूद गिरीफ्तारी न होने पर रामगिरी महाराज की तात्काल गिरफ्तारी को लेकर IPC की धारा 153 A or 295 A के तहत FIR दर्ज किया गया।ओर मुख्य मंत्री महाराष्ट्र राज्य ओर ,/महाराष्ट्र राज्यपाल मुंबई के नाम से भारतीय मुस्लिम परिषद महाराष्ट्र राज्य द्वारा गोरेगांव के तहसीलदार को निवेदन देकर सरकार से तात्काल गिरफ्तारी हेतु ठोस कदम उठाने की मांग की गई है!🌹इस अवसर पर अहेले सुन्नत-वल-जमाअत गोरेगांव के सदर जनाब,कय्युम शेख सा.रिजविया मदरसा घोटी के सदर जनाब -सलीम पठाण सा.भारतीय मुस्लिम परिषद के जिल्हा सचिव जनाब,परवेज पठान सा.माजी सदर खलील शेख सा.ज.सादिल हुसेन सा.,ज.निजाम अगवान सा,ज.शाहिद कुरेशी सा,ज.कादिर शेख सा,ज.नईम शेख सा.ज.मोहसिन खान सा.ज.शकील शेख सा.(मुन्डिपार)ज.दिलदार शेख सा.ज.जाकीर शेख सा.ज.निसार पठाण सा.ज.शेरू भाई सा.ज.शोहेल शेख सा.ज.फिरोज शैख उर्फ मुन्नाभाई,ज.आदिल कुरेशी सा.ज.इरशाद शेख सा.ज.सोहेल पठान ,ज.शाकीर शेख,इसके अलावा तमाम मुस्लिम समाज के लोगो ने शिरकत किए।🌹❤️