logo

जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में विचाराधीन होने के बावजूद भी लेखपाल व कानूनगो की मदद से विपक्ष द्वारा जबरन जमीन कब्ज़ा करने की कोशिश.....

AIMA मीडिया न्यूज़:- उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद थाना नसीराबाद में जमीनी विवाद के चलते पीड़ित ने राजस्व कर्मी, पुलिस और विपक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित वशीम उल्लाह ने बताया की विवादित जमीन का मेरे पास बैनामा समेत अन्य दस्तावेज मौजूद होने के बावजूद भी विपक्ष दिलीप,सुरेश,लल्लन व हरिराम द्वारा पूर्व में विवाद करने की कोशिश की गयी जिसके कारण मामले को न्यायालय में पंजीकृत करवाया गया है जिसके बावजूद भी विपक्ष द्वारा कई बार जमीन कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। जबकी मामला न्यायालय में विचाराधीन है पीड़ित ने यह भी बताया की जमीन जिस व्यक्ति से खरीदा गया उस व्यक्ति की भी बात विपक्ष नही मानता और आयदिन परेशान करता है पीड़ित परिवार सहित एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत एसपी से करने की बात कही है घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि उसकी जमीन पर दबंग के साथ मिलकर लेखपाल और कानूनगो नाप-जोख करने के लिए गए हुए थे. इस जमीनी विवाद का मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है. मना करने पर विपक्ष ने लेखपाल शेष नारायण व कानूनगो अमरबहादुर सिंह व एक अन्य लेखपाल संदीप साहू के साथ मिलकर सीमेंटेड खम्भे व तार के जरिये जबरन बैनामे की जमीन पर काबिज करने की कोशिश की गयी है।
पीड़ित परिवार ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।

All India Media Association
Report By Mridul Mishra📡📡
For more updated news search on
www.aimamedia.org or
aimamediamridulmishra

103
4183 views