मिट्टी को गढ़ कर लोगों ने सोना बना दिया, पंद्रह अगस्त को ध्वजारोहण कार्यक्रम हुआ आयोजित
गोरखपुर -गोरखपुर में औरंगाबाद जो कि विश्व प्रसिद्ध टेराकोटा ग्राम औरंगाबाद गुलरिया जनपद गोरखपुर में आयोजित पंद्रह अगस्त के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जसपाल सिंह भूतपूर्व शाखा प्रबंधक पूर्वांचल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक गुलरिया ने राष्ट्रीय ध्वज सलामी का कार्य किया । इस संवाददाता से बातचीत में बताया कि उक्त ध्वजारोहण कार्यक्रम मै विगत 5 साल से वहां पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में करता चला रहा हूं । इस अवसर पर उन्होंने सभी ग्राम वासियों को और शिल्पकारों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दिया और देश की उन्नति और तरक्की के लिए कामना किया उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक जिला एक उत्पाद योजना पर काम कर रहे है और टेराकोटा शिल्प उद्योग को उन्होंने विश्व जगत में स्थापित करने का नया कीर्तिमान स्थापित किया है । यह निश्चित रूप में प्रशंसनीय कार्य है इसके लिए सभी शिल्पकार और हम सभी उन्हें आभार व्यक्त करते हैं। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाबचंद प्रजापति, भोला प्रजापति, रामचंद्र प्रजापति, दीप नारायण प्रजापति, मोहन प्रजापति, अर्जुन प्रजापति, रामफल प्रजापति, हीरा प्रजापति, धर्मपाल प्रजापति राममूरत प्रजापति जय प्रकाश प्रजापति की सराहनीय भूमिका रही । सभी ने स्थानीय प्रशासन और उत्तर प्रदेश शासन का धन्यवाद व्यक्त किया ।