फांसी लगने से युवक की मौत
कंवलियास, (भीलवाड़ा )। जिले के कंवलियास गाँव के एक युवक की फांसी लगने से हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई । शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जायेगा।
एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार कंवलियास निवासी निरंजन (32) पुत्र कालू की सोमवार को घर पर ही फांसी लगने से हालत बिगड़ गई । परिजन उसे उपचार के लिए जिलाा अस्पताल लेे गये, जहां उपचार केे दौरान निरंजन ने दम तोड़ दिया ।
पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका मंगलवार सुबह गुुलाबपुरा पुलिस पोस्टमार्टम करवायेेगी।