logo

फांसी लगने से युवक की मौत

कंवलियास, (भीलवाड़ा )। जिले के कंवलियास गाँव के एक युवक की फांसी लगने से हालत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में मौत हो गई । शव का पोस्टमार्टम मंगलवार सुबह किया जायेगा।

एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार कंवलियास निवासी निरंजन (32) पुत्र कालू की सोमवार को घर पर ही फांसी लगने से हालत बिगड़ गई । परिजन उसे उपचार के लिए जिलाा अस्पताल लेे गये, जहां उपचार केे दौरान निरंजन ने दम तोड़ दिया ।

पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका मंगलवार सुबह गुुलाबपुरा पुलिस पोस्टमार्टम करवायेेगी।

189
14843 views
  
1 shares