logo

श्रीकृष्ण प्राकट्योत्सव रोहिणीयुता अष्टमी,को होगा कर्मकांड आचार्य परिषद बनखेडी


कर्मकांड आचार्य परिषद की बैठक पंडित अतुल शास्त्री की अध्यक्षता मेँ आयोजित की गई जिसमे कर्मकांड आचार्य परिषद के समस्त वैदिक विद्वान और ज्योतिषाचार्य उपस्थित हुए। ज्योतिषाचार्य पं.कमलेश शास्त्री के द्वारा सर्व सम्मति से आगामी हरछठ और श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत का निर्णय समस्त प्रकार के पंचांगों का अवलोकन करके प्रस्तुत किया गया जिसको समस्त आचार्य परिषद के विद्वानों द्वारा अनुमोदित किया गया, जिसका सभी ने समर्थन किया।
व्रत निर्णय इस प्रकार हैं
1.संवत 2081
भाद्रपद कृष्ण पक्ष षष्ठी रविवार
25 अगस्त 2024 रविवार *हलषष्ठी (हरछठ )*
हलषष्ठी व्रत 25अगस्त रविवार को करना चाहिए। निर्णय सिन्धु के अनुसार हलषष्ठी व्रत निर्णयः।नागविद्धा न कर्तव्या षष्ठी चैव कदाचन। स्कन्द पुराण के अनुसार पञ्चमी विद्धा षष्ठी व्रत कभी न करें। भाद्रपद कृष्ण हलषष्ठी व्रत निर्णयः -भाद्रपद कृष्ण हलषष्ठी सा सप्तमीयुतेति दिवोदासः। अर्थात भाद्रपद कृष्ण हलषष्ठी सप्तमी से युक्त लेनी चाहि
*2.श्रीकृष्ण- जन्माष्टमी* (भाद्र कृष्ण ८) (26 अगस्त, 2024 ई.)अर्धरात्रिव्यापिनी भाद्र. कृष्ण अष्टमी को चन्द्रोदय के समय रोहिणी नक्षत्र से संयोग होने पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को 'श्रीकृष्ण जयन्ती' के नाम से भी संबोधित किया जाता है। इस वर्ष 26 अगस्त, सोमवार को अर्धरात्रिव्यापिनी चन्द्रोदयकालीन अष्टमी रोहिणीयुता है। अतएव यहाँ 'श्रीकृष्ण जयन्ती' नामक पुण्यतम योग बना है। अतः आप सभी आचार्यों और सभी कर्मकांडी बंधुओं से आग्रह हैं की अपने अपने कार्यक्षेत्र में उपरोक्त निर्णय अनुसार व्रत आदि संपन्न करवाएंगे

894
16815 views