logo

आसींद में दो दोस्तों का एक साथ हुआ अंतिम संस्कारः शुक्रवार को खारी नदी में नहाने गए थे, तेज बहाव की वजह से डूब गए थे

आसींद के शंभूगढ़ थाना क्षेत्र में खारी नदी में डूबने से दो युवाओं की मौत हो गई थी। शुक्रवार देर रात दोनों के शवों को नदी से निकाल दिया गया था। आज शनिवार को ग्रामीणों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार करवाया है।

24 अगस्त शनिवार शंभूगढ़ थाने के अंतर्गत आमेसर निवासी पवन वैष्णव (23) और राजू बलाई (22) नदी में नहाते समय मौत हो गई थी। इसके बाद शनिवार को सुबह 11 बजे गांव के पास बने शमशान भूमि पर अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं ग्रामीण रामसुख मेघवंशी ने बताया कि मृतक दोनों दोस्त एक साथ रहते थे। एक किराना की दुकान पर काम करते थे। परिवार में दोनों के दो-दो भाई हैं। पिता खेती का कार्य करते हैं।

24
7002 views