logo

नागौर: झण्डे की रस्म के साथ बाबा सैय्यद अहमद अली शाह का 107वाँ उर्स का हुआ आगाज।

रिपोर्ट: शलारूख जोया नागौर

नागौर । वक्फ कमेटी दरगाह बाबा सैयद अहमद अली शाह (रह.) किले की दाल, नागौर के सदर शाकिर खान चौहान ने बताया है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कुत्तबुल आशकीन बाबा सय्यद अहमद अली शाह मस्त रह. अलैह, किले की ढाल, नागौर का 107वां उर्स दिनाँक 23.08.2024 से 28.08.2024 तक मनाया जा रहा हैं। दरगाह कमेटी और सहयोगियों ने उर्स की सभी तैयारी पूरी करली हैं जिसमें उर्स में बाहर से आने वाले जायरीनों के ठहरने व लंगर का इंतेज़ाम किया गया हैं। दिनांक 23 अगस्त को सुबह 4 बजे गुस्ल शरीफ व बाद नमाज असर संदल शरीफ हुआ। दिनांक 24.08.2024 से 27.08.2024 तक रोजाना सुबह कुरआनख्वानी व रात को महफिले समां होगी। दिनांक 27 अगस्त को बड़ा उर्स बाद नमाज असर तबर्रुकात देग होगी और भारत के मशहूर कव्वालों द्वारा कव्वाली की महफिले समां होगी जिसमें मशहूर कव्वाल पार्टीयाँ अदनान अजीम नाजा कव्वाल पार्टी हमीदपुर (यू.पी.), शौकत अन्दाज एण्ड पार्टी जोधपुर व शरफुद्दीन नईमुद्दीन कव्वाल पार्टी नागौर आयेंगे और रोजाना रात्री को महफिले समां होगी व 28.08.2024 को बाद नमाजे जोहर समा फातिहा और कुल शरीफ होगा।

इसी उर्स के मौके पर दिनांक 23 अगस्त 2024 बाद नमाजे असर को मरहूम अहमद मुल्तानी के पौते सलीम लजवान मुल्तानी द्वारा दरगाह पर झण्डा चढ़ाकर उर्स का आगाज किया उनके साथ दरगाह सदर शाकिर खाँ चौहान, सलीम खाँ भाटी, खाजिन पन्ने खाँ मलकान, सचिव सैयद अख्तर अली, विनोद बोड़ा, हाजी इकबाल लौहार, ईकबाल, दिलशाद गौरी, आबिद हुसैन लजवान, सलीम लजवान, नजीर लजवान, असलम लजवान, शब्बीर लजवान, बशीर लजवान, सद्दाम लजवान, रमजान लजवान, हाजी शकूर भट्टी, हाजी आशिक हुसैन, इब्राहीम भ‌ट्टी, बरकत हुसैन, नब्बी बक्ष, फिरोज भाई मिर्जा, ईदरीस, सत्तार भाई, वहीदूदीन लौहार व अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

26
2785 views