मृतक हर्ष मीना का अंतिम संस्कार राजघाट पर हुआ*
*मृतक हर्ष मीना का अंतिम संस्कार राजघाट पर हुआ*दैनिक सिंगाजी समाचार क्राइम रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल*विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा के आश्वासन पर मृतक हर्ष मीना का अंतिम संस्कार हुआ*नर्मदापुरम / हासलपुर के स्कूली छात्र हर्ष मीना की संदिग्ध मौत के कारण क्षेत्र में मातम छाया रहा , सभी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया और दोषियो पर कार्यवाही की मांग की रखी क्षेत्र के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा एवं समाज सेवी पीयूष शर्मा ने मौके स्थल पर पहुचकर उप पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा से मिले एवं मृतक के परिजनों की मांग को अवगत कराया गया। गुरुवार को लापता हर्ष मीना की लाश मिलने से परिजन मृतक की हत्या की आशंका जता रहे है और शव लेने से इनकार करते रहे । वही दूसरी ओर देहात पुलिस नर्मदापुरम को होरिया पीपर घटनास्थल से मृतक के शव के अलावा उसके स्कूल बैग के पास से सल्फास की गोली मिली है। जो कि पूरी तरह पैक डिब्बी है, इसके अलावा मृतक के मोबाइल स्टेटस से जो लिखा हुआ मिला है वह यह स्पष्ट करता है कि वह नए जीवन की ओर जा रहा है पिछले 5 दिनों से यह आशंका चली आ रही थी कि मृतक हर्ष मीना की हत्या की गई है। लेकिन पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है । लेकिन परिजन और मित्रों एवं रिश्तेदारों का कहना है कि मृतक की हत्या हुई है उसने आत्महत्या नहीं की है क्योंकि वह पहले लड़की के घर गया था | उसके बाद से वह लौटा ही नहीं । मृतक को ढूढ़ने के लिए पुलिस ने काफी मेहनत की। रिश्तेदारो परिजनों ने मेहनत की और अंततः मृतक का शव सन्धिग्न हालत में होरियापीपर के पास मिला है | देहात पुलिस सहित पूरी नर्मदापुरम जिला पुलिस ने रात दिन इस मामले में खोजबीन की थी। यह मामला पिछले 5 दिनों से सुर्खियों में था। पुलिस जांच में जुटी है और जल्दी ही हर्ष मीना कातिल सामने लाकर खुलासा करेगे उसके साथ क्या दुर्घटना घटी उसका भी खुलासा जल्द किया जाएगा।