
*घर के परिसर में खड़ी बुजुर्ग महिला पर गिरा बिजली का तार, हुई मौत*
*घर के परिसर में खड़ी बुजुर्ग महिला पर गिरा बिजली का तार, हुई मौत*
दैनिक सिंगाजी समाचार हीरालाल गढ़वाल
नर्मदापुरम बनखेड़ी के नगर परिषद् बनखेडी के वार्ड क्रमांक 14 के कलकुही में स्वयं के घर के परिसर में खड़ी बुजुर्ग महिला पर बिजली का तार गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।
*प्राप्त जानकारी केअनुसार कलकुही निवासी*
ललता बाई पति फुल्लू पाली 60 वर्ष बताया गया है वह अपने घर के
परिसर में कोई काम कर रही थी जहां ऊपर लगे बिजली के तारों में से एक तार अचानक टूटकर उनके ऊपर गिरा तथा तेज करंट लगने से मौत हो गई।
*पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है*।
डॉ. निखिल ने बताया कि
मृतिका की उंगलियों और पेट पर इलेक्ट्रिसिटी करंट के निशान हैं, जिससे मौत हुई है।
*स्थानीय*
निवासियो ने बताया कि कलकुही में पिछले कई वर्षों से बिल्कुल नीचे लटक रहे हैं, बिजली कंपनी तार के बारे मै
विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में कई बार अवगत कराया गया लेकिन कोई भी अधिकारी ने इसकी कार्रवाई नहीं क
*बिजली कंपनी की घोर लापरवाही है। घटनास्थल*
पर बिजली कंपनी का कोई जिम्मेदार अधिकारी मौका स्थल पर नहीं पहुंचा नहीं पहुंचा। जबकि स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इतिहास से की जानकारी दिए
जिम्मेदार बताया है। उक्त घटना के संबंध में मध्य
क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बनखेड़ी के प्रबंधक
देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रथम दृष्टया एलटी
लाइन का तार टूटने से घटना हुई है, जांच के बाद
वास्तविक कारण का पता लग सकेगा।
बिजली कंपनी की लापरवाहीः पूर्व में भी पिपरिया में इसी तरह की घटना हो चुकी है लेकिन मध्यप्रदेश मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी उस घटना से कोई सबक लेते नजर नहीं आए हैं। बेतरतीब ढंग से जगह जगह निजी व सरकारी ट्रांसफार्मर स्थापित हो रहे हैं, 11 केव्ही लाइन का बिना किसी योजना खंभे लगाकर हर जगह तार लगा दिए जाते हैं, जिसमे थोड़े से लाभ के चक्कर में ठेकेदार सुरक्षा से समझौता करते हुए रास्तों पर तारों को सुरक्षित करने सुरक्षा गार्डिंग जाल नही लगाता जिससे तार टूटते ही सीधे नीचे गिरते हैं और हादसे होते हैं। इसी प्रकार बिजली कंपनी की पुरानी लाइनों के तार भी जर्जर हो चुके हैं जो कि जगहजगह से टूटकर गिरते रहतेहैं। ग्राम पथरकुही में भी इसी प्रकार 11 केव्ही तार टूटने पर स्थानीय रहवासी हरिजन महिलाओं ने विरोध जताया था लेकिन बिजली कंपनी के चिकने घड़े की तरह हो चुके अधिकारियों पर कोई असर नही हुआ आए दिन हो रही ऐसी घटनाएं परंतु विद्युत विभाग के अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता