सीमांचल सेवा फाउंडेशन पंजीकृत संस्था बिहार प्रदेश के किशनगंज जिला प्रभारी मनोनित:मेराज अनीस
आज दिनांक 24.08.2024 को सीमांचल सेवा फाउंडेशन का मुख्य कार्यालय बुरहानपुर मध्यप्रदेश से संस्थापक हसीबुर रहमान द्वारा सीमांचल सेवा फाउंडेशन किशनगंज जिला स्तरीय कमिटी को मजबूत करने के लिए मनोनयन पत्र जारी करते हुए श्री मेराज अनीस को किशनगंज जिला प्रभारी पद पर मनोनित किया गया हैं। सीमांचल सेवा फाउंडेशन द्वारा श्री मेराज अनीस का उज्ज्वल भविष्य का कामना करता हैं।