
रेलवे स्टेशन पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति का धरना शुक्रवार को 23वें दिन भी जारी।
बलिया (उत्तर प्रदेश)। फेफना रेलवे स्टेशन पर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को तेईसवें दिन और क्रमिक अनशन चौथे दिन भी जारी है।
बताते चलें कि फेफना में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव, रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु एवं वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व में मिलने वाली सुविधाओं को बहाल करने की मांगो को लेकर विगत एक अगस्त से ही समिति के पदाधिकारी क्षेत्रीय ग्रामीणों के साथ रेलवे परिसर में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। रेलवे द्वारा मांगों के प्रति कोई सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण धरने के बीसवें दिन संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर कर्मिक अनशन पर बैठने का निर्णय लिया था जिसका आज चौथा दिन है।
क्रमिक अनशन के चौथे दिन अनशन पर बैठने वालों में अनुज वर्मा, परशुराम चौधरी, ओमप्रकाश कुशवाहा, शुभनारायण पाल, डा. संतोष प्रसाद शामिल थें।
क्षेत्रीय संघर्ष समिति के अनिश्चित कालीन धरने में शुक्रवार को धरना स्थल पर पहुंचे सांसद सनातन पांडे ने कहा कि आप लोग कई दिनों से धरने पर बैठे हैं मैं आप लोगों के हौसले का सम्मान करता हूं। आप की मांगे हर हाल में पूरी होगी। श्री पांडे कहा कि मैं रेलवे के जिम्मेदार लोगो तक आपकी बात पहुचाऊंगा। मेरा प्रयास होगा की आपकी मांगे जल्द पूरी हो।
इस अवसर पर जनार्दन सिंह, शिवाजी, तेज नारायन, प्रो. संतोष गुप्ता, संतोष सिंह, आत्मा गिरी बबलू, प्रहलाद मिश्रा, छोटेलाल चौधरी, हरिशंकर कन्नौजिया, समर बहादुर, अवध नारायण, हरेंद्र आदि उपस्थित रहे।