दिल्ली के विकासपुरी इलाके में लगा कूड़े का अम्बार, गंदगी और बदबू से लोग परेशान
राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में पिछले कई दिनों से कूड़े का अम्बार लगा हुआ है, यह तस्वीर विकासपुरी की रोड न. 26 की है, यहाँ की एक ओर की पूरी रोड कूड़े के कारण अवरुद्ध है जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाये होना एक आम बात है l पास ही कई बड़ी सोसाइटीज और स्कूल भी है इसकी दुर्गन्ध लोगों के घरों तक पहुंच रही है, जिसकी वजह से मलेरिआ डेंगू और टाइफाइड जैसी संक्रामक बिमारियों का खतरा बढ़ रहा है ना केवल विकासपुरी वरन हस्तसाल स्थित शमशान गृह के नज़दीक भी यही हाल है कचरे का ढेर पैदल चलने वालो के लिए रास्ता अवरुद्ध कर रहा है l