logo

भारतीय हिन्दू परिषद की टीम कर रही है निरन्तर गौ सेवा

बहराइच।भारतीय हिन्दू परिषद की गौ रक्षा दल की टीम जनपद में जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में निरन्तर गौ सेवा का कार्य कर रही है। इसी क्रम में मिहींपुरवा ब्लॉक के अहलाद गांव में दो गायों के आपसी लड़ाई के कारण घायल गाय की सूचना जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा व जिला प्रभारी संजय को मिली। सूचना मिलने के कुछ समय बाद ही जिलाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। गाय की स्थिति देखकर हेल्प लाइन नम्बर 1962 पर फोन किया। थोड़ी देर बाद एंबुलेंस नम्बर UP32 EG4014 मौके पर पहुंची। स्वास्थ्य टीम द्वारा घायल गाय का बेहतर इलाज़ किया गया। जिलाध्यक्ष पंकज वर्मा ने बताया कि सूचना के बाद पहुंची चिकित्सा टीम द्वारा गौ माता का बेहतर इलाज़ किया गया। गौ रक्षा दल की पूरी टीम चिकित्सा टीम के कार्य से बहुत संतुष्ट हैं। उपचार के बाद गौ माता को गाँव के राम गोपाल के घर पर रखा गया है। गौ माता के स्वस्थ्य होने के उपरांत उन्हें गोशाला भेज दिया जाएगा।
मौके पर भारतीय हिन्दू परिषद गौ रक्षा दल के जिला प्रभारी संजय वर्मा, जिला सह संयोजक अजय कुमार, जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश वर्मा, ब्लॉक प्रभारी मिहींपुरवा सन्तोष कुमार, ब्लॉक महामंत्री अनिकेत कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष शिवपूजन व ब्लॉक संयोजक मनोज कुमार उपस्थित रहे।

83
9133 views