logo

स्कूल बस पिकअप में भिडंत बच्चे बाल बाल बचे

कल दिनाँक 23/08/24 को 3 बजे SP मॉडर्न पब्लिक स्कूल सौरिख की बस बच्चा छोड़ने के लिए आकर जाते समय पिकअप ने टक्कर मार दी । घटना तड़ारायपुर कन्नौज की है। बस में 10-12 बच्चे मौजूद थे। जिसमे किसीको चोट लगने की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। बस और पिकअप दोनों आगे से क्षति ग्रस्त हुई है। घटना की जाकर 112 पुलिस को दी गई ।पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

88
6046 views