logo

दो दिवसीय जमशेदपुर साहित्य उत्सव कल से

जमशेदपुर। 24 अगस्त से सदीनामा पत्रिका की ओर से साहित्यिक संस्था तुलसी भवन के सहयोग से दो दिवसीय जमशेदपुर साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके आयोजकों में से एक सदीनामा की ओर से गुरुवार को बिष्टूपुर के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी गई। कार्यक्रम 24 अगस्त शनिवार से 25 अगस्त तक चलेगा। 24 अगस्त को उद्घाटन सत्र होगा, इसके बाद कहानी सत्र दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। वहीं, दूसरे दिन 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे से 4 बजे शाम तक मीडिया पर परिचर्चा होगी, जिसका विषय है वर्तमान समय के सामाजिक परिवर्तन में मीडिया की सकारात्मक भूमिका। इसके बाद शाम 4.30 बजे से कविता पाठ का आयोजन किया जाएगा।

139
3385 views