logo

किसान- विरोधी तीनों कानून के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना 5वें दिन समाप्त

किसान- विरोधी तीनों कानून के खिलाफ जारी अनिश्चितकालीन धरना 5वें दिन समाप्त
अनिश्चितकालीन धरना से 25 जनवरी गणतंत्रदिवस के पूर्ववेला पर किसान जंजीर लगाने का आह्वान
तीनों कृषि कानून किसानों को अड़ानी-अम्बानी का गुलाम बनाने का कानून- उमेश राय
किसानों के फसल के एमएसपी पर खरीद का कानून बनाये सरकार- रामनरेश यादव
बिहार में कृषि बाजार समितियों को पुर्नबहाल करें नीतीश सरकार
किसान आंदोलन के साथ देश का आम आवाम
किसानों के फसल खरीद शुरू करें नहीं तो होगा

लहेरियासराय, 10 जनवरी 2021 दरभंगा
किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने, एमएसपी पर फसल खरीद का कानून बनाने, बिहार में कृषि बाजार समितियों को पुनर्बहाल करने  , प्रस्तावित बिजली बिल 2020 को वापस लेने, फसल क्षति मुआवजा देने आदि मांगो को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले समाहरणालय पर 6 जनवरी से जारी अनिश्चितकालीन धरना आज पांचवें दिन 25 जनवरी गणतंत्रदिवस के पूर्ववेला पर विशाल किसान बटाईदारों का किसान जंजीर दरभंगा मे सफल करने के निर्णय के साथ समाप्त हो गया। इस अवसर पर समापन सभा की अध्यक्षता अखिल किसान महासभा के जिलाध्यक्ष शिवन यादव, जिला सचिव प्रवीण यादव, खेग्रामस के जिला नेता मो जमालुद्दीन ने किया। इस से पूर्व किसानों ने लहेरियासराय टावर तक प्रतिवाद मार्च संगठित कर किसान आवाज को बुलंद किया।इस मौके परसभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा(माले) राज्य स्थायी कमिटी सदस्य सह जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि किसान ये समझ चुका हैं कि मोदी सरकार का तीनों कृषि कानून किसानो को अडानी-अम्बानी का गुलाम बनाने का दस्तावेज हैं। और इस गुलामी के दस्तावेज के खिलाफ किसान अपनी जान देकर भी लड़ रहा हैं। आगे उन्होंने ने किसान बटाईदारों से आहवान करते हुए कहा कि आगामी 25 जनवरी गणतंत्र दिवस के पूर्व वेला पर बिहार सहित दरभंगा में किसानों के किसान जंजीर को सफल करने का ऐलान किए।  दरभंगा के सम्मानित समाजवादी सह राजद नेता ने कहा कि सरकार किसान के उत्पादित फसल का एमएसपी पर खरीद का कानून बनाएं।  आगे उन्होंने ने कहा कि सरकार-प्रशासन जल्द से किसानों के धान खरीदे नहीं तो किसान चक्का जाम आंदोलन करेंगे। राजद के वरिष्ठ नेता रामनरेश यादव ने कहा कि किसान के आंदोलन के साथ देश का मेहनकश आम-आवाम मजबूती से खड़ा हैं। किसान नेता  प्रवीण यादव अपने अध्यक्षय सम्बोधन मे कहा कि नीतीश सरकार ने कृषि बाजार समितियों को खत्म कर किसानों को कमजोर किया हैं सरकार अविलम्ब बाजार समितियों को पुनर्बहाल करें । धरना को भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य ललन पासवान, किसान नेता  रामवृक्ष यादव, अवकाशप्राप्त शनिचर पासवान, शैल देवी, रामदुलारी देवी, सुरेंद्र पासवान, धर्मेश यादव, मुंशी यादव, जीवछ पासवान,  पप्पू पासवान, आदि ने भी सम्बोधित किया।

126
14691 views