logo

रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन देकर डेहरी ऑन सोन में रेलवे स्टेशन पर सुविधा देने की मांग की गई

टीम डेहरीयंस ने मंडल रेल प्रबंधक से डेहरी स्टेशन पर मूलभूत सुविधा की मांग किया

वारिस अली वरिष्ठ पत्रकार

डेहरी ऑन सोन स्टेशन गया - डीडीयू के बीच सबसे ज्यादा राजस्व देना वाला औऱ सबसे अधिक फुटफॉल वाला रेलवे स्टेशन है। इसके साथ- साथ यह डेहरी ऑन सोन - बरकाकाना रेलखंड का मुख्य केंद्र बिंदु औऱ व्यापारीक केंद्र भी है इस कारण डेहरी ऑन सोन स्टेशन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है । 25 लाख से ज्यादा की आबादी डेहरी ऑन सोन स्टेशन पर आश्रित है और डेहरी पुलिस जिला मुख्यालय के साथ साथ शाहाबाद का उपप्रमंडलीय मुख्यालय भी है l बिहार मिलिट्री पुलिस का मुख्यालय के साथ साथ प्रशिक्षण का केंद्र भी है पुरे बिहार से जवान अपना प्रशिक्षण लेने यहाँ आते है l डेहरी ऑन सोन दक्षिण बिहार का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल शहर है यहाँ बियाडा के दो इंडस्ट्रियल जोन है एक शहर के एनिकट मे औऱ दूसरा सुअरा मे,आने वाले वर्षो मे रेलवे के द्वारा एक्सेल वैगन मरम्मत औऱ कपलर कारखाना भी खुलने वाला है l इतना महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन होने के बावजूद भी डेहरी स्टेशन पर मूलभूत सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कराई गई है। डेहरी ऑन सोन स्टेशन का विकास कार्य की गति बहुत धीमी है,जिससे यात्रियों को काफी कष्ट झेलना पड़ता है। नवंबर 2023 मे मण्डल रेल प्रबंधक को टीम डेहरीयंस के द्वारा एक ज्ञापन दिया गया था, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया l इसलिए निम्नलिखित मांग को अभिलंब पूरा किया जाए
1.स्टेशन के दक्षिण दिशा में टिकट काउंटर से पश्चिम दिशा में बने पुराने क्वार्टर को तोड़ कर भव्य प्रवेश द्वार,टिकट काउंटर,एसी और गैर एसी प्रतीक्षालय,डोरमैट्री का निर्माण किया जाए तथा प्लेटफार्म 2-3 पर स्थित सभी कार्यालय को प्लेटफार्म नम्बर 1 के दक्षिण-पूर्व या दक्षिण-पश्चिम मे स्थानतरित किया जाये l
2.प्लेटफार्म नम्बर 1 लम्बाई पश्चिम दिशा मे और 6 की लम्बाई पूरब दिशा मे बढ़ाई जाये ताकि 24 कोच की ट्रेनों प्लेटफार्म पर रुक सके l
3.प्लेटफार्म 5 के उत्तर दिशा मे नंबर 7 और 8 का निर्माण किया जाये ताकि नये ट्रेनों को खोला जा सके l पहले गुड्स शेड था,अब डीएफएफसी लाइन भी बन गया है कुछ ट्रैक को हटाकर नये प्लेटफार्म बनाना बहुत जरुरी है l
4.अवश्यकता से बहुत कम यात्री शेड होने से यात्रियों को गर्मी में धूप एवम् बरसात के समय बारिश की मार झेलनी पड़ती है | स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म को पूर्ण शेडयुक्त किया जाये और बेंच लगाया जाए।
5.यात्री सुविधा हेतु दोनों फुटओवर ब्रिज पर स्वचलित सीढ़ी औऱ लिफ्ट भी लगाया जाये
6.प्लेटफार्म नम्बर 1 और 5 पर क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया जाये ताकि डेहरी ऑन सोन -गया -धनबाद और डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह रेल लाइन के ट्रेनों मे पानी भरा जा सके l
7.डालमियानगर प्रवेश द्वार के तरफ सुलभ शौचालय,टिकट घर, पार्किंग और प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए।
8.स्टेशन के पश्चिम या पूरब दिशा मे आटोमेटिक कोच वाशिंग का निर्माण किया जाये l
9.प्रस्तावित 100 फ़ीट का झंडा लगाया जाये क्योंकि तिरंगा देशभक्ति का प्रतिक भी है l डेहरी ऑन सोन स्टेशन डीडीयू मण्डल का 24 घंटा चलने वाला स्टेशन है
10.अमृत भारत योजना के अंतर्गत डेहरी ऑन सोन स्टेशन का फुटफॉल 50 लाख से भी ज्यादा है भविष्य को देखते हुये 1 करोड़ फुटफॉल वाले स्टेशन वाली सुविधाए दिया जाये औऱ डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन की राशी का आवंटन 100 करोड़ किया जाये l

5
654 views