बिजली आपूर्ति के लिए जे ई को सौपा ज्ञापन
कल दिनाँक 23/08/24 को बिजली सब स्टेशन किशई जगदीशपुर पर किसानो ने बिजली आपूर्ति के लिए जे ई श्री संत कुमार धीर को ज्ञापन सौंपा । रौसेन के किसानो ने बिजली की कटौती की समस्या की बजह से फसल में हो रहे नुकसान को देखते हुए किसान नेता श्री राम सिंह बाथम को अपनी समस्या बताई । किसान नेता ने गाँव वालों के साथ बिजली उपखंड पर जाकर वहाँ मौजूद जे ई श्री धीर को ज्ञापन सौंपा। मौके की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा।