भारी बरसात मे माकान गिरने से सहमा परिवार
ब्रेकिंग न्यूज
आज शाम चार और पाच बजे के बीच अंदावा गांव मे दो भाई का परिवार साथ रहता है छेद्दू, राजू पिता रतिलाल सरोज का कच्चा मकान होने के कारण भारी बरसात मे गिर गया जिसके कारण परिवार को रहने लायक जगह नही नाकाम गिरने की खबर लेखपाल को दी गई लेकिन मौकाय वारदात पर नही पहुंचा उसको फोन किया गया लेकिन जवाब आया कहा कि मै अभी नही जा पाऊगा कल जाकर देखूगा परिवार के लोग बहुत ही सहमे हुए है कि जो थोड़ा बहुत बचा है रात विरात कही वो भी न गिर जाये कोई घटना न हो जाये।