logo

डोरंडा थाना प्रभारी ने स्लाटर हाउस पर किया करवाई।

डोरंडा थाना प्रभारी ने स्लाटर हाउस पर किया करवाई।

रांची डोरंडा थाना क्षेत्र मे थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने गुरुवार को स्लाटर हाउस पर बड़ी करवाई किया।बता दें की झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद डोरंडा थाना प्रभारी लगातार अपने क्षेत्र में जहां तहां खुले मे बिक रहे मांस मछली विक्रताओ पर करवाई कर रहे है। इसी क्रम मे गुरुवार को थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ पहुंच कर डोरंडा मे स्लाटर हाउस पर करवाई करते हुए जेसीबी के मदद से उसे ध्वस्त कर दिया।

1
4825 views