logo

भारत का लोकतालिक चरित्र बुनियादी तौर पर बदल रहा है - इरशाद अहमद बबलू

चंदौली । अनुसूचित जाति व जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ उत्तर प्रदेश के जनपद चंदौली के जिला हेड क्वार्टर पर बहुजन समाज पार्टी के लोगों ने धरना एवं प्रदर्शन किया । पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बसपाई झंडा लेकर मौजूद थे। हालांकि 21 जनवरी को हुए बन्द के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सकलडीहा से सपा के विधायक प्रभु नारायण यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन में शामिल हुए। प्रदर्शन में मौजूद भीड़ ने आरक्षण के समर्थन में जोरदार नारेबाजी करते हुए आह्वान किया कि अनुसूचित जाति और जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर और कोटा के भीतर कोटा लागू ना किया जाए । कार्यक्रम में मौजूद वाराणसी के कोऑर्डिनेटर डॉ विनोद भारती ने कहा कि यह भारत एक लोकतांत्रिक देश है इस देश में सरकार आंख में धूल झोंकने का काम कर रही हैं। सरकार आंख बन्द करके किसानों और मजदूरों आम नागरिक छात्र
नौजवानों की हित में काम नहीं कर रही है। सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करके गलत फैसला दिलवाने का काम कर रही है। हालांकि जिला अध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा कि आरक्षण में वर्गीकरण बंद करने के लिए जाति में बंटवारा बंद करने के लिए भारतीय संविधान की रक्षा करने के लिए बाबा साहब देश ही नहीं विश्व की महाशक्ति जिनको कहा गया जब उन्होंने संविध गान में आरक्षण दिए हैं उसे संविधान से आजकल खिलवाड़ किया जा रहा है। कार्यक्रम मे लाव लश्कर के साथ पहुंचे मुगलसराय विधानसभा का बहुजन समाज पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ चुके इरशाद अहमद बब्लू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के उप वर्गीकरण के फैसले के खिलाफ बहन मायावती जी ने दिशा निर्देश जारी किया है। जिसका समर्थन हम सभी बसपा के नेता व कार्यकर्ता करते हैं । चंदौली में आज भारत बंद में दलित शोषित वंचित अल्पसंख्यक और न्याय पसंद लोगों को इस अप वर्गीकरण के संबंध में जागरूक किया गया। इन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का लोकतांत्रिक चरित्र बुनियादी तौर पर बदल रहा है। इस मौके पर वाराणसी कॉर्डिनेटर डॉ बिनोद भारती, घनश्याम प्रधान (जिला अध्यक्ष बसपा), अजय चौधरी, प्रदीप कुमार (पूर्व जिला अध्यक्ष बसपा) एवं हजारों की तादाद में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

9
4898 views