logo

सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल सवार की मौत

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर: मन्निजोत और भनवापुर के बीच की घटना है ज्ञात हो की दिनांक 21अगस्त 2024 को तीन छात्र महनूवा की जानिब से भनवापुर की तरफ विद्यालय के लिए जा रहे थे तभी दूसरे साइड से नशे में धुत्त एक पियक्कड ने आकर गाड़ी ठोक दी टक्कर इतनी तेज थी की जो छात्र गाड़ी मोटर साइकल चला रहा था उस की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने नशे में धुत्त आरोपी छेदी चौहान को गिरफ्तार कर लिया और आगे किं कार्यवाही के लिए थाने भेज दिया

11
7588 views