logo

हरियाणा पिछड़ा वर्ग के चेयरमैन श्री रमेश सैनी की अद्यक्षता में सैकड़ों लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ।

आज दिनांक21/8/2024 को हरियाणा के पानीपत में पिछड़े वर्ग के चेयरमैन श्री रमेश सैनी बतौर मुख्य अतिथि एक कार्यक्रम में शामिल हुए । प्रोग्राम की अद्यक्षता मनोज जोगी व रविन्द्र धीमान द्वारा की गई।आज किये प्रोग्राम में सैकड़ों लोगों को श्री रमेश सैनी जी द्वारा कांग्रेस का पटका पहना कर कांग्रेस में शमिल करवाया गया सैनी ने आश्वस्त किया है कि कांग्रेस में सब को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। शामिल हुए लोगो मे मनोज जोगी ,रिंकू वर्मा ,मनीष ,राज ईश्वर कस्यप ,के साथ सैकड़ो लोगो ने कांग्रेस हाथ थामा व पानीपत से कोंग्रेस को जीता कर श्री सैनी को समर्पित करने का वादा किया इस मौके पर मुख्य रूप से चाँद चोधरी बिटु धर्मवीर आजाद आदि मौजूद रहे। श्री सैनी ने सब का धन्यवाद किया ।

2
4349 views