logo

बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए आरोपी बिजली विभाग को खबर तक नहीं

काकोरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरा मऊ पोस्ट काकोरी जिला लखनऊ पावर हाउस काकोरी के अंतर्गत हो रही बड़ी धड़के से बिजली चोरी बिजली चोरी करने वाला का नाम रंजन लाल सिमरा मऊ में कमर्शियल इलेक्ट्रॉनिक दुकान चलाता है जो की टिकरिया का रहने वाला है बिजली विभाग के सारे कर्मचारी सो रहे हैं एसडीओ और एक्सीडेंट को खबर तक नहीं है बड़ी धारा के से बिजली चोरी हो रही है जो की रंजन लाल का लड़का अपने आप को बिजली विभाग का अधिकारी बताता है कभी लाइनमैन बताता है तो यह जब अगर अधिकारी ही लोग मिली भगत होंगे तो बिजली चोरी कैसे रोकी जाएगी सरकार इसको संज्ञान में ले

165
16172 views