लगातार 15 सालो से मानपुरा लबाना समाज के द्वारा राम रसोड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतापगढ़ -(सुखदेव लबाना) प्रतिवर्ष अनुसार जिले के मानपुरा के लबाना समाज के व्यक्तियो द्वारा रामदेवरा जाने वाले भक्तों के लिए राम रसोड़े का आयोजन किया जा रहा है । प्रतापगढ़ ओर निम्बाहड़ा रोड स्थित सिद्धपुरा चोराहा पर आयोजन हो रहा है ।यहा भक्तों के लिए भोजन प्रसादी , नाश्ता , रहने की व्यवस्था की जा रही है । यहा सेंकड़ों की तादाद में भक्तों का जमावड़ा देखा जा सकता है । इस आयोजन कि समिति मे अध्यक्ष मोतीलाल लबाना ,शेतान लबाना , ईश्वर लबाना , पंकज लबाना , बसंत लबाना, पारस लबाना एवं समस्त गांव वासियों एव लबाना समाज डलमू मानपुरा।